लगातार हो रही बड़ी बारिश के चलते घोड़ा पछाड़ नदी की पुलिया पर 4 से 5 फीट पानी आ गया ।जिससे श्यामू वह हरिपुरा गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया वहीं एक दर्जन गांव का संपर्क भी कट गया व आवागमन भी बंद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में गांव टापू बन जाता है और एक दर्जन गांव का संपर्क आपस में तथा मुख्यालय से भी संपर्क कट जाता है।