शहर के प्रमुख जलाशय दलपत सागर को जलकुंभी मुक्त करने की दिशा में नगर निगम ने एक अहम कदम उठाया है। दलपत सागर से जलकुंभी हटाने के कार्य की डेमो प्रक्रिया लगभग पखवाड़े भर से प्रारंभ की गई है। इस डेमो के माध्यम से तकनीकी प्रक्रिया और संसाधनों का परीक्षण भी किया जा रहा है, ताकि इस अभियान में किसी प्रकार की बाधा न आए।