घाटमपुर के परास नाले में मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल में महिला की लाश फसी मिली थी। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने मंगलवार दोपहर 3:30 बजे बताया मृतक महिला की शिनाख्त फतेहपुर के खजुआ के गंगोली गांव निवासी रामप्यारी के रूप में हुई।मृतक महिला अपनी बहन के घर जाने के लिए निकली थी और उसके बाद से लापता हो गई थी।आशंका है कि महिला शौच के दौरान नाले में गिर गई हो।