जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते हाडोती का गोवा कहलाने वाले बरधा बांध में एक बार फिर चादर चलने लगी है जिससे देशी विदेशी सैलानियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।बांध के केचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते बांध में 2 फिट की चादर चलने लगे गई है।जिससे तालेड़ा नदी में भी उफान आ गया।