आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार रात 8 बजे बिरारी ओवरब्रिज के ऊपर अचानक एक कार ड्राइवर ने जोर से ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर सामने वाली गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गईं और दोनों कार सवार नौ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।