सीकर, पलसाना के बालाजी को ढाणी से बुधवार को सालासर बालाजी के लिए विशाल पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्री शनिवार को सालासर पहुंच कर बालाजी के दर्शन करेंगे। पदयात्रा में रामेश्वरलाल नटवाड़िया, ओमप्रकाश नटवाड़िया, राकेश, हेमाराम फगेड़िया, भादरमल नटवाड़िया, सीताराम नटवाड़िया, प्रभात फगेड़िया, राकेश, पप्पू सहित काफी श्रद्धालु रवाना हुए।