भारी बारिश के चलते बस्तर जिले के बास्तानार ब्लॉक के कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। गांवों का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है, कई पुलिया और सड़कें ध्वस्त हो गई हैं, घरों में पानी भर गया है। बास्तानार मुख्यालय बड़े किलेपाल से दरभा जाने वाला मार्ग, पखनार कुम्हार सांड्रा, पालानार, काकलूर और कटे कल्याण जाने वाले मार्ग प्रभावित हुए हैं।