बांदा सदर तहसील क्षेत्र के दुरेड़ी गांव का रहने वाला एक कलुआ नाम का ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां पर इसने पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई जा रही सड़क में जा रही भूमधरी जमीन का समुचित मुआवजा देने की मांग को लेकर डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे कलुआ ने बताया कि मेरी एक बीघे व 15 विसुवा भूमिधरी जमीन सड़क में जा रही है।