शिव मूर्ति के पास काली कमली धर्मशाला में अचानक अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। घटना शुक्रवार शनिवार दरमियानी आधी रात की है। मौके पर पहुंची वन विभाग की स्नैक रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया। इस दौरान धर्मशाला में 100 से ज्यादा लोग रुके हुए थे। अजगर को देखकर सभी बाहर निकल आए और रेस्क्यू के बाद ही सभी ने राहत की सांस ली।