सागर के सिविल लाइन स्थित कूल टेक चैंबर सर्विस सेंटर पर वाशिंग मशीन सुधरने आई थी। इलेक्ट्रीशियन ने गुरुवार दोपहर 2:00 बजे वाशिंग मशीन को खोल कर देखा तो उसमें साँप बैठा था। सांप को देख सर्विस सेंटर में हड़कंप मच गया और तुरंत ही सूचना सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को दी। अकील बाबा मौके पर पहुंचे और कुछ देर की मशक्कत के बाद सांप को सकुशल पकड़ लिया।