करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसौना में आज शनिवार को शाम 5 बजे महुअर नदी किनारे तिसांटा धाम के पास खेत में अजगर सांप घूम रहा था जब ग्रामीणों ने देखा तो अजगर सांप ने जंगली बिल्ली को अपना शिकार बना लिया था मौके पर ही बिल्ली की मौत हो गई थी ग्रामीणों ने नरवर निवासी सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया,उसने अजगर सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड दिया गया