मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया धूमधाम से। कस्बे में जश्ने ईदमिलादुन्नबी का निकाला जुलुश।नन्हे मुन्हे बच्चों ने नाते कलाम पढ़ कर किया मोहम्मद साहब को याद।जुलुश का जगह जगह हुआ स्वागत ओर पिलाया गया शर्बत। शहर काजी अब्दुल नईम अंसारी सहित समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएसपी राजू लाल मीणा नैनवां थानाधिकारी मौजूद रहे।