चकिया शहर के रेलवे स्टेशन समीप स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं गणिनात गोविंद जी महाराज पूजा समिति के तत्वाधान में मंदिर परिसर में श्री कृष्ण भगवान की छठी श्रद्धा पूर्वक माहौल में मनाई गई। मौके से आये हनुमान अराधना मंडली के कलाकार द्वारा भक्ति भजन के अतिरिक्त कृष्ण लीला के माध्यम से श्री कृष्ण भगवान की जीवनी का चित्रण किया।