प्रतापगढ़ जनपद के मगरौरा विकासखंड के किशुनगंज से कोहंडौर मार्ग पर मिश्रा का पुरवा गांव में सड़क के किनारे पक्की नाली बनाई गई है। जब से नाली बनी है तभी से गांव के किनारे तिवारी बस्ती के अखिलेश तिवारी नाली को बंद कर दिए थे। जिससे शर्मा बस्ती के रमेश शर्मा मनोज समेत कई घर के लोगों का पानी इकट्ठा होकर सबके घरों व दरवाजों पर इकट्ठा हो कर दुर्गंध आ रही थी।