बस्तर पुलिस ने सोमवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम नदीसागर बाजार पारा से एक युवक को खुड़खुड़ी खिलाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि यहां तानो सेठिया नाम का युवक रुपए पैसे का दांव लगाकर खुड़खुड़ी खिला रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से 32 सौ रुपए नगद और 6 नगर प्लास्टिक गोटा बरामद किया ।