कटनी के निवार इलाके से एल्मुनियम की तार चोरी होने का मामला सामने आया हुआ था पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए पांच लोगों से चोरी की गई तार जिसकी अनुमानित कीमत करीब छ लाख पचास हजार रुपए है वही चोरी की वारदात को अंजाम देने समय इस्तमाल किए गए ई रिक्शा जब्त किया गया है।