बिल्हौर ईदगाह के पास खेतों से चोरों ने 6 इंजन चोरी कर लिया इंजन चोरी करने के बाद चोरों ने स्थान को बोरे से ढक दिया शुक्रवार सुबह 10:00 बजे किसान खेत पहुंचे तो घटना का पता चला किसानों का कहना है कि संगठित गिरोह का काम है लगातार हो रही चोरियों से किसान परेशान है थाना प्रभारी ने मामले की जांच पर कार्रवाई का शासन दिया है।