मंडी कुल्लू हाइवे के औट के दवाड़ा के पास व्यास का जलस्तर सड़क और पहुंचने से वाहनों की आवाजाही ठप है। जिस कारण वाहन चालकों और मुशाफ़िरो को परेशानी उठानी पड़ रही है। व्यास का जलस्तर बढ़ने से जंहा लोगों की चिंताएं बढ़ गयी है। बीते 24 घण्टे से हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है और लोग भगवान से सही लामती की दुआ मांग रहे है।