राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित एवं संवेदनशील निस्तारण के लिए बुधवार को बूंदी पंचायत समिति की जावटी कलां ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान कर राहत दी।