भरनो में दो दिन पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में महिला की मौत हो गई थी।जिसकी पहचान शनिवार को उसके भाई नगड़ी निवासी गोबरा मुंडा ने की। गुमला सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में गोबरा ने अपनी बहन की पहचान पुनी देवी के रूप में की और शनिवार को शव अपने साथ गांव ले गया। ज्ञात हो कि भरनो थाना की पुलिस ने अज्ञात शव के रूप मे गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया था।