शहर के चामुंडा नगर में रहने वाले मुकेश जिनगर ने फांसी का फंदा लगाकर शनिवार को आत्महत्या कर ली थी । मृतक की बहन ने राहुल रांकावत एवं मुकेश की पत्नी रेखा के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था । मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने सोसाइड नोट एवं जारी वीडियो में पत्नी रेखा एवं राहुल को दोषी ठहराया था इस पर पुलिस ने दोनों को डिटेन कर जांच प्रारंभ की है ।