बंजरिया में यूरिया के लिए किसान परेशान,सोमवार 11 बजे तक दुकान रहा बंद,प्रभारी बीएओ ने कहा होगी जांच। बता दे कि तरुण खाद बीज भंडार बंजरिया में पिछले दो दिन से किसान यूरिया के लिए दौड़ रहे है। दुकानदार दुकान बंद कर भाग जा रहा है। नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया। प्रभारी बीएओ कुमार रामानुजम ने कहा कि दुकान बंद करना गलत है,इस मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।