10 अगस्त 2025 रविवार शाम 07 बजे जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कही भी खुल रहे चिकन और मीट के दुकानों को प्रशासन ने एक जगह पर व्यस्थापित किया है। इसके लिये नगर पंचायत सीएमओ अनुराधा राजमणि ने नगर के सभी व्यपारियो की बैठक लेकर जगह का चिन्हांकन कर दुकान आबंटित किया है। जहां चिकन मीट बेचने वाले व्यपारी दुकान लगाकर व्यपार प्रारंभ कर दिए हैं