उदयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (UDA) ने मंगलवार को शहर के कलड़वास क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50,000 वर्ग फीट क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया। UDA की इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताया और मौके पर आंशिक आक्रोश भी देखने को मिला। इसके बावजूद प्रशासनिक अमला पूरी सख़्ती के साथ अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में जुटा रहा।