कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मंगलवार को पंचशील नगर में छापेमारी कर 32 मोबाइल फोन, लैपटॉप का चार्जर, वाईफाई मोडेम, कई बैंक खातों की डिटेल्स और लाखों रुपए का हिसाब-किताब लिखे रजिस्टर बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान सुमित सोनी निवासी छोटा बाजार के रूप में हुई।