जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक रांची ATI सभागार में हुई.जिसमें सभी विधायक-सांसद और अधिकारी शामिल हुए.इस बिच रांची विधायक सीपी सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा के बीच तीखी बहस हो गई.विधायक अतिक्रमण और चालान को लेकर एसएसपी पर गर्म हो गए.दोनों के बिच मामला बढ़ता देख.रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मामले में हस्तक्षेप किया