ईद -ए-मिलाद-उन-नबी का जुलुस निकाला अहसान मिस्त्री ने बताया की ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, जिसे मौलिद के नाम से भी जाना जाता है, एक महत्वपूर्ण इस्लामी त्योहार है जो पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है,इदरीश भाटी ने बताया की शुक्रवार को खेड़ली गंज मज्जिद से इस्लाम कोम ने जुलुस निकाला जो सुबह 9.30 बजे खेड़लीगंज से रवाना होते हुए चौराहे पर पहुँचा।