अटरू क्षेत्र में भारतीय किसान संघ पटना खंड का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग मुसेन माताजी मंदिर पर संपन्न हुआ जिसमें पटना खंड की तीन ग्राम पंचायत की 10 ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया वहीँ उत्तम नागर ने बताया कि कार्यक्रम 3 सत्रों में आयोजित हुआ।प्रथम सत्र में जिला अध्यक्ष अमृतछजावा संभाग उपाध्यक्ष, मोहनलाल मीणा, दौलतराम,भगवान पटना, ने संघ की रीति नीति बताई।