थाना ढेबरूआ क्षेत्र के तुलसियापुर में चोरी करते हुए चोर को पड़कर थूका कर चाटने का वीडियो सोमवार की दोपहर 2:00 बजे के लगभग सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि चोर को थूका कर चढ़ाया जा रहा है।रविवार का सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो बताया जा रहा है।