मूल भूत समस्याओं को लेकर गजेहडा गूलर समेत दर्ज़न भर गांव के सैकडों ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम 4 बजे जोरदार प्रदर्शन क़िया। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर उपेछा का आरोप लगाते हुए बताया के करीब 22 गांव को जोड़ने वाली बकुलाही नदी पर आज़ादी के बाद से पुल नही बना। जिसकीं वजह से उनके बच्चों को स्कूल जाने के लिए बांस बल्ली के बने पुल से गुजरना पड़ता है।