बड़ीसादड़ी के हैदरपुरा में यासमीन बोहरा नामक महिला से दो युवकों ने ठगी कर चार तोले सोने की चूड़ियां ले ली। दोनों युवक खुद को क्लीनिंग पाउडर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर घर में दाखिल हुए और पाउडर से चूड़ियों की सफाई करने का झांसा देकर चूड़ियां लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। चूड़ियों की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई गई है।