एनएसयूआई एमएलएसएम टीम ने अध्यक्ष अभय ठाकुर के साथ बुधवार दोपहर 2 बजे जंगम बाग का दौरा किया, जहां हाल ही में हुए भूस्खलन में 7 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस दौरे में NSUI के प्रदेश महासचिव नेहा शर्मा और प्रदेश संगठन महासचिव अंशु रावत भी शामिल थे, जिन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।