मंडला में गणेशोत्सव के समापन पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन चल समारोह तीसरे दिन भी पूरे जोश और उल्लास के साथ निकाला गया। मंगलवार को शात 6 बजे गजानन सरकार श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति झूलेलाल कॉलोनी सुभाष वार्ड द्वारा चल समारोह निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस चल समारोह में कई इवेंट समूहों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।