बसई थाने के सीतापुर गांव में मंगलवार देर रात गांव में आयोजित एक मृत्यु भोज के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के 07 लोग घायल हो गए। जिसको लेकर बसई पुलिस ने 09 लोगों पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 की तलाश जारी है। घटना के बाद बुधवार तड़के 04 बजे पुलिस ने मामला दर्ज किया।