गुजरात के रास्ते से राजस्थान सहित पाली में आए लम्पी वायरस संक्रमण ने पशुपालकों की एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है । इसे लेकर पाली सहित जिले के अंदर लम्पी से संक्रमित गाय सड़कों पर दिखाई देने लगी है । सूचना के बाद पशुपालन विभाग पाली के संयुक्त निदेशक की ओर से उपचार को लेकर व्यापक स्तर बंदोबस्त किए गए हैं ताकि बड़े स्तर पर फैल रहे इस संक्रमण को रोका जा सके ।