हथलई गाँव के सहकारी समिति प्रबंधक से लूट करने वाले आरोपी को जिगना पुलिस ने पठारी-नोनेर मार्ग से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ माल व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की है। सोमवार सुबह 11 बजे जिगना पुलिस ने बताया कि आरोपी सागर पुत्र मनीराम अहिरवार में 27 अगस्त कोजसवंत परिहार से कट्टा अड़ाकर 55 हजार 222 रुपये सहित अन्य सामान लूट लिया था।