घाटमपुर तहसील क्षेत्र के असधना गांव में लकड़बग्घा के तीन नवजात शावक मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है।थाना प्रभारी ने रविवार सुबह 11 बजे बताया खेल रहे बच्चों को अजीब से गुर्राने की आवाज सुनाई दी पास जाकर देखा तो लकड़बग्घा के शावक मिले।वन क्षेत्राधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया की तीनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह भेजा गया है ।