बटियागढ थाना क्षेत्र की केरबना चौकी अंतर्गत गूगरा कला गांव की गौशाला के पास बाइक सवार पर हमले का मामला सामने आया है। आज गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे इलाज मुलाहजे के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पीड़ित कमल सेन ने बताया कि वह एक युवक के साथ सेटिंग कार्य देख रहे थे तभी खड़ेरी की ओर से बाइक सवार शराब लेकर आ रहे थे उन्होंने बाइक से टक्कर मारकर हमला