Download Now Banner

This browser does not support the video element.

शोहरतगढ़: खुनुवा क्षेत्र में खाद की तस्करी जारी, SSB ने खुनुवा के पास से 7 बोरी यूरिया खाद पकड़ी

Shohratgarh, Siddharthnagar | Aug 28, 2025
खुनुवा बॉर्डर क्षेत्र में लगातार यूरिया खाद की तस्करी हो रही है।वहीं सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने फिर खुनुवा के पास से 7 बोरी यूरिया खाद पकड़कर स्थानीय थाना को सुपुर्द किया है।उक्त तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बृहस्पतिवार की सुबह 10:00 के लगभग शोहरतगढ़ क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम सेDM, SPऔर CM शिकायत कर उक्त पर अंकुश लगाने का मांग किया है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us