बेतिया में आज 24 अगस्त रविवार सुबह करीब 9 बजे सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने अपने आवासीय कार्यालय बेतिया में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लोगों ने जमीनी विवाद, सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं। डॉ. जयसवाल ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।