महाराजपुर थाना क्षेत्र के मीटर वाचक पर 100 से 150 आदिवासी परिवारों से लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मीटर वाचक प्रवीण बाजपेई ने उन्हें यह कहकर गुमराह किया कि फिलहाल बिजली मीटर उपलब्ध नहीं हैं। उसने मीटर लगाने का झांसा देकर प्रति परिवार 3 से 5 हजार रुपये तक वसूल किए। रविवार को ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की है।