हरड़गलू नलवाड़ मेला में सजा कुश्ति का दंगल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। स्थानीय और बाहरी राज्यों से आए नामी गिरामी पहलवानों ने दंगल में उतरकर अपना दमखम दिखाया। ग्रांम पंचायत चेली के समखेतर गांव से लखदाता पीर की जलेब ढोल नगाढ़ों की थाप पर मेला पंडाल पहुंची। मेला कमेटी के सभी सदस्यों और लोगों ने जलेब का भव्य स्वागत किया।