रांची स्थित धुर्वा डैम से रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक का शव।बरामद किया गया है। युवक की पहचान ऋतिक कुमार के रूप में की गई है। ऋतिक कुमार दो दिन से लापता था। ऋतिक कुमार के परिजनों ने उसकी तलाश में पुलिस को सूचना दी थी। स्थानीय लोगों ने शव को धुर्वा डैम के पानी में तैरते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।