चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के पास गांव गुबरेया और खड़ेता के बीच शनिवार रात 8:00 बजे के करीब दोनों गांव के बीच में घूम रहे एक युवक को जब ग्रामीणों ने देखा तो चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो कि रविवार दोपहर 12 बजे प्राप्त हुआ है।