बेरमो प्रखंड अंतर्गत के सीसीएल के बीएंडके एरिया के करगली गेट स्थित कल्याण मंडप में बुधवार समय लगभग साढ़े बारह बजे इनमोसा की 70 वीं स्थापना दिवस मनाई गई। सर्वप्रथम स्व जे के बनर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया।