शहर में विहिप के द्वारा झांकियां के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शोभा यात्रा का शुभारंभ वार्ष्णेय मंदिर के निकट से किया गया। भव्य शोभायात्रा में महिला शक्ति वह अर्धनारी शक्ति भी शामिल रही हैं। रविवार को विहिप के द्वारा निकाली गई इस शोभायात्रा में ऑपरेशन सिंदूर और धर्म पूछ कर मारा था धर्म बता कर मारा है का नारा दिया गया।