सहसवान ब्लॉक के गाँव जामीनी में बाढ़ के पानी से हो रहे कटान सें ग्रामीण काफी दहशत में है, बाढ़ खंड के अधिकारी भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता उमेश चंद्र द्वारा बुधवार को रात्रि 8:00 बजे जानकारी देकर बताया गया की बांध को कटने से बचाने के लिए तिपाहियाँ लगबाई गयी है। पेड़ों की टहनियों को पानी का कटान कम करने के लिए लगाया गया है।