कोतवाली बिसवा क्षेत्र के मंगलवार की सुबह घर से खेत को घास लेने गए युवक की केवानी नदी में डूबने से मौत हो गई। टेड़वा कला गांव निवासी रोहित उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र राम लखन जो केवानी नदी के किनारे खेत में घास लेने को कहकर घर से सुबह गया था। जहां वह नदी में के पानी में चला गया और गहराई में डूबने लगा। जिसकी सूचना गांव के एक चरवाहे ने शोर मचाते हुए लोगों को दी।