लगातार हो रही भारी बारिश से क्षेत्र में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसी को लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ, राजस्थान प्रदेश (चित्तौड़ प्रांत) की ओर से किसानों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि बारिश और अतिवृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है।