पथरी के फूलगढ़ में रास्ते पर ही रातों रात लोगों ने मकान और दुकानें बना दी थीं। बीते दिनों जनसुनवाई के दौरान DM मयूर दीक्षित को इसकी शिकायत मिली, जिसपर DM ने तत्काल इसे हटाने के निर्देश दिए। हरकत में आए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर 4 भवनों पर जेसीबी चलवा दी। SDM जितेंद्र कुमार ने शाम 4 बजे अतिक्रमण हटाए जाने की जानकारी दी।